PMC में इन 113 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी ये बातें भी जान लें

By: RajeshM Thu, 18 Jan 2024 5:13:21

PMC में इन 113 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी ये बातें भी जान लें

पुणे नगर निगम (PMC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) क्लास-3 के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी रात 11.59 बजे तक है। भर्ती अभियान का लक्ष्य सीधी भर्ती के माध्यम से पुणे नगर निगम के वर्ग-3 कैडर में कुल 113 जेई सिविल पदों को भरना है। एप्लीकेशन प्रोसेस 16 जनवरी से शुरू हो चुका है।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 5 फरवरी 2024 को 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए 900 रुपए है। भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये है एग्जाम पैटर्न

बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें 200 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। MCQ पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 2 अंक का होगा। 60 प्रश्न 12वीं परीक्षा के समान होंगे। इसमें मराठी विषय से संबंधित 15 प्रश्न, अंग्रेजी से संबंधित 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से संबंधित 15 प्रश्न और बौद्धिक परीक्षण से संबंधित 15 प्रश्न होंगे। इसका माध्यम मराठी और इंग्लिश होगा। 40 प्रश्न डिग्री/डिप्लोमा परीक्षा के समकक्ष होंगे। इसका माध्यम इंग्लिश होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटpmc.gov.inपर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर 'भर्ती' पर क्लिक करें।
- अब 'रिक्रूटमेंट 2024' पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरने और पंजीकरण करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरतों के लिए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़े :

# गुड़ का हलवा तेज ठंड में भी रखता है शरीर का तापमान मेंटेन, स्वाद ऐसा जो रहेगा हमेशा याद #Recipe

# लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में आप को लगा झटका, प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

# पाकिस्तान ने ईरान से लिया बदला, घर में घुसकर किए हमले, 7 मरे

# सोया टिक्का से बढ़ जाता है सर्दियों का मजा, नाश्ते में मिल जाए यह चटपटी डिश तो दिन बन जाए सुहाना #Recipe

# हाईकोर्ट ने धोनी को सूचना देने को कहा, मानहानि मामले में 29 जनवरी को होगी सुनवाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com